Supreme Court Reaches Pradeeshwar Ban on Badmash
जयपुर। देश के कई राज्यों में रोक लगा दी गई पद्मावत फिल्म पर से बैन हटाने के लिए फिल्म की प्रोड्यूशर कंपनी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, जिसमें बताया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलावों के साथ प्रदर्शन पर अनुमति दे दी है। फिल्म का नाम पद्यावती से पद्यावत करने समेत कुछ बदलाव कर दिए हैं। इन बदलाव के बावजूद राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की सरकार ने फिल्म पर बैन लगा रखा है। प्रोडयूशर कंपनी ने फिल्म से बैन हटाने का आग्रह किया है। सुप्रीम कोर्ट याचिका स्वीकार कर ली है। जल्द ही मामले में सुनवाई होगी। कंपनी इस फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा कर चुकी है, लेकिन राजपूत समेत सर्व समाज के विरोध के चलते कुछ राज्यों में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। दूसरे राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे है।

LEAVE A REPLY