नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर केन्द्र सरकार ने कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पुर्नविचार याचिका को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। दोपहर दो बजे से इस मसले पर सुनवाई शुरु होगी।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मामले की सुनवाई के लिए जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस यू.य.ू ललित की बैंच गठित की है। केन्द्र सरकार ने याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट पर दिए गए फैसले से इस कानून के प्रावधान कमजोर होंगे। पीडितो को न्याय नहीं मिलेगा। फैसले के बाद देश में कुछ संगठनों में गुस्सा है। ऐसे में उनकी याचिका स्वीकार करके फैसले पर पुर्नविचार किया जाए।