– आनन्दपाल की बेटी चीनू को परेशान नहीं करेगी सरकार, श्रवण सिंह परिवार नहीं है नजरबंद
जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में सरकार और राजपूत समाज के नेताओं में जो सहमति बनी है, उसमें आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की तो सीबीआई जांच होगी, साथ ही 12 जुलाई को सांवराद में हुई हिंसा के दौरान फायरिंग से मरे मालासर निवासी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के प्रकरण और उस दौरान दर्ज हुए सभी प्रकरणों की जांच भी सीबीआई करेंगी।

इसके लिए राजस्थान सरकार सीबीआई को अनुशंषा पत्र लिखेंगी। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मीडिया से कहा कि दोनों मामलों के लिए सीबीआई को पत्र लिखा जाएगा। यह भी सहमति बनी है कि पुलिस किसी को बेवजह परेशान नहीं करेगी। आनन्दपाल की बेटी चीनू के भारत आने पर कोई परेशानी पेश नहीं की जाएगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि श्रवण सिंह का परिवार नजरबंद नहीं है। कोई भी उससे मिल सकता है। कुछ पत्रकार उनसे मिलकर भी आए हैं। सरकार ने यह भी सहमति दी है कि आनन्दपाल के परिजनों के मांगने पर चौबीस घंटे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे दी जाएगी। यह भी मांग मानी है कि जनआंदोलन के दौरान हिंसा में घायल, मृतक के परिजनों को तय दिशा-निर्देश अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। आनन्दपाल एनकाउंटर के दौरान घायल हुए कमांडो सोहन सिंह की उचित चिकित्सा की जा रही है और उनके परिजनों को मिलने दिया जा रहा है। जयपुर से मेदांता हॉस्पिटल ले जाने के दौरान उनका परिवार साथ था और अभी भी साथ हैं। सरकार ने इन सभी सातों मांगों पर सहमति दी है। सहमति पत्र पर सरकार के प्रतिनिधियों और समाज के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए गए हैं।

-इन 7 मांगों पर बनी सहमति
-24 जून को आनंदपाल सिंह एनकाउंटर, 12 जुलाई को सांवराद में हुए घटनाक्रम व सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु से संबंधित प्रकरणों की जांच सीबीआई से कराए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुशंषा प्रेषित करने पर सहमति बनी।
-राज्य सरकार द्वारा अन्य प्रकरणों में दर्ज मुकदमों में कोई द्वेषतापूर्ण कार्यवाही नहीं की जाएगी।
-आनंदपाल की पुत्री को भारत आने में राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जाएगी।
-श्रवण सिंह व उसके परिवार पर कोई भी नजरबंदी नहीं रहेगी। श्रवण सिंह या उसके परिवार को कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मकान को संभाल सकता है।
-कमांडों सोहन सिंह के परिवार को मेंदाता अस्पातल में उससे मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अपेक्षित सहयोग किया जाएगा।
-आनंदपाल के परिजनों के आवेदन करने के साथ ही प्रथम पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।
-आंदोलन के दौरान हिंसा में घायल, मृतकों के परिजनों को देय मुआवजे के संबंध में राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रसारित दिशा निर्देशों के अनुसार सहायता दी जाएगी।
-वार्ता में इनकी रही अहम भूमिका
इस अहम बैठक के दौरान राज्य सरकार की ओर से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा अशोक परनामी मौजूद रहे। वहीं सर्व समाज की ओर से गिर्राज सिंह लोटवाड़ा, लोकेन्द्र सिंह कालवी, महावीर सिंह सरवड़ी, बलवीर सिंह हाथोज, दिलीप सिंह घोडीवारा, भंवर सिंह रेटा, करणसिंह राठौड़, यशवर्धन सिंह, मोहन सिंह हाथोज, मृतक सुरेन्द्र सिंह के पिता कल्याण सिंह शेखावत मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY