-रोडवेज में रहते हुए भ्रष्टाचार करने का मामला
जयपुर। रोडवेज में रहते हुए भ्रष्टाचार कर आय से 48० प्रतिशत से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपी तत्कालीन कार्यकारी प्रबंधक भगवान सिंह चौधरी निवासी श्रीमाधोपुर हाल सिरसी रोड जयपुर की पत्नी सुशीला चौधरी (48) ने बुधवार को एसीबी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
बाद में न्यायाधीश बलजीत सिंह ने उसे 5०-5० हजार की दो जमानत व एक लाख रुपए के मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए। एसीबी ने मामले में दोनों को दोषी मानते हुए 5 जुलाई को चालान पेश किया था। पत्नी पर एसीबी ने भ्रष्टाचार करने के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। उसके नाम से सम्पत्तियां खरीदी गई। एसीबी ने अनुसंधान में पाया कि भगवान सिंह चौधरी व पत्नी सुशीला की आय 27,95,135 रुपए थी, लेकिन प्रोपर्टी 1,34,13,135 रुपए से अधिक की पाई गई।