जयपुर । राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व गौरव को बढाने के उद्देश्य से व जनता में राष्ट्र प्रेम की भावना बढाने के लिए कांग्रेस नेता एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पं. सुरेश मिश्रा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा सम्मान यात्रा घर-घर पहुंच रही है। जनसंपर्क अभियान के तहत गली, मोहल्लों में जाकर राष्ट्र गान जन-गन-मन गाकर लोगों से जनसम्पर्क किया जा रहा है।
पं. सुरेश मिश्रा ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा सम्मान यात्रा के अन्तर्गत दिनांक 29 जुलाई से हर घर में तिरंगा फहराने का लक्ष्य लेकर मेरा तिरंगा-मेरा गौरव, अभियान प्रारम्भ किया गया। इसके अंतर्गत लोगों को तिरंगे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सांगानेर व भांकरोटा में अनेक स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन किया गया। इसमें जेडीए क्वाटर्स, गणेश नगर विस्तार, लावला चौक, टिक्कीवालों का मोहल्ला, व्यासों का मोहल्ला, सीटीएस बस स्टैंड, एवीएम स्कूल के पास, महावीर नगर-वाई, नियर रामद्वारा, माताजी का मंदिर, आसिन्द नगर, सांगानेर, गणेश कॉलोनी, शिव मार्केट, मालपुरा गेट, पवन टेंट हाउस, हायर सैकंडरी स्कूल रोड, कुम्हारों का मोहल्ला, राधा वल्लभ मार्ग, पूजा मोबाइल प्वाइंट, सांगानेर स्टेडियम के पास, भांकरोटा में डी-18 निर्माेही सिटी, केशोपुरा, द मदर इंडिया चिल्ड्रन्स सीनियर सैकंडरी स्कूल जाट कॉलोनी, बस स्टैंड, श्रवण मिष्ठान भंडार, डाबी फार्म सिरसी रोड, भिवाल इलेक्ट्रीकल मुकंदपुरा रोड, मीणों की ढाणी, श्याम विहार, शिव नाथ विहार, केशोपुरा, मीणों का मोहल्ला में जनसभायें आयोजित की गई।
तिरंगा सम्मान यात्रा के संयोजक पं. सुरेश मिश्रा के साथ पार्षद मुकेश शर्मा, विक्रम स्वामी, गौतम मीणा, प्रमोद शर्मा, संजय शर्मा, मंयक शर्मा, लालाराम चौधरी, लादूराम टोडावता, पवन ऐंचारा, अरुण शर्मा, घनश्याम छीपा, संजय चौहान, शाकिर हुसैन, सुनिल जैन, नगेन्द्र सैठी, संजय तिवाड़ी, शंकर भिवाल, रणजीत चौधरी, दुर्गेश मीणा, केडी शर्मा, मोहन, राजेन्द्र डाबी, शंकर भिवाल, कुंदन मीणा, रामगोपाल बड़गुर्जर, कृष्ण कुमार बंधीवाल, सत्यनारायण कोटिया, संतोष कुमार खंडेलवाल, बलराम छीपा, कालू सैनी, रामबाबू छीपा, राकेश वर्मा सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए शहर में 50 स्थानों पर रजिस्टेÑशन काउंटर बनाये गये ह