Jaipur. नीम का थाना- सोमवार को कांग्रेस से प्रत्याशी सुरेश मोदी ने उपखंड कार्यालय पर नामांकन भरा। सुरेश मोदी कार्यकर्ताओं के साथ शाहपुरा रोड स्थित कार्यालय से रैली के रूप में शुरू होकर सुभाष मंडी और कपिल मंडी होते हुए छावनी पहुंची । रैली में सुरेश मोदी के समर्थन में पूर्व केबिनेट मंत्री सुभाष महरिया,नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान,पूर्व अध्यक्ष केशव मोदी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता दौलत गोयल ,उपाध्यक्ष राजेन्द्र मेहरानिया, पार्षद गिरधारी मीणा, शशि मोदी, शिंभू ,गीगाराम,करण सिंह बोपिया,संजय यादव,सुमन सामोता, जि. प. सदस्य प्रवीण जाखड़,साथ चले।

इन्होंने दिया समर्थन- रैली से पहले करण सिंह बोपिया ने कार्यकर्ताओं के साथ सुरेश मोदी को समर्थन दिया। और चुनाव में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। पूरी कांग्रेस बैठी एक जाजम पर- नीम का थाना के लगभग सभी कांग्रेसी नेता सुरेश मोदी के समर्थन में एक जाजम पर बैठे । रैली से पहले त्रिलोक दीवान, दौलत गोयल, महेश मेगोतिया ,राजेन्द्र मेहरानिया, गिरधारी मीणा सहित कई कांग्रेसी नेता सुरेश मोदी के साथ आगे आये ।

युवाओं ने भरी हुंकार- सुरेश मोदी के राजनीति में सक्रिय बेटे सुमित मोदी के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने हुंकार भरी । रैली में युवा और बुजुर्गों का जोश देखने काबिल रहा।

मोदी परिवार एक है – विष्णु मोदी
पूर्व सांसद एंव पूर्व विधायक विष्णु मोदी ने रैली के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को जिताने के लिए पूरा मोदी परिवार एक है । विरोधी अफवाह उड़ा सकते है सजग रहे।

LEAVE A REPLY