सैन फ्रांसिस्को। यद्यपि माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस पीसी लाइन व विंडोज फोन के राजस्व में गिरावट दजज् की गई है, लेकिन रेडमंड आधारित यह प्रौद्योगिकी कंपनी ‘सरफेस फोनझ् नामक नए उपकरणों पर ध्यान केंद्रित किए हुए है, और उसने इसके पेंटेट को सावज्जनिक किया है। फोब्सज् की सोमवार की रपट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पुष्टि की कि माइक्रोसॉफ्ट ज्यादा फोन बनाएगा, लेकिन वे आज के तरह के फोनों की तरह नहीं दिखेंगे। इस साल की शुरूआत में नडेला ने घोषणा की थी कि 2017 में माइक्रोसॉफ्ट विशेष मोबाइल उपकरण लांच करेगा। उन्होंने कहा, “हम मोबाइल बाजार में बरकरार रहेंगे, इसमें हमारा जोर आज के बाजार के मोबाइल फोन पर नहीं, बल्कि हमारा जोर अत्यधिक उन्नत दजेज् के मोबाइल उपकरणों पर होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने 21 जुलाई को सूचित किया था कि उसके विंडोज सरफेस का राजस्व दो फीसदी कम हुआ। फोन राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले प्रभावी तौर पर शून्य रहा।

इन नतीजों के बाद भी कंपनी ने अब भी स्माटज्फोन के पेटेंट को प्रकाशित किया है। वायरलेस कम्यूनिकेशन डिवाइस के शीषज्क वाले पेटेंट में एंटीना के साथ बेंडेबल स्माटज्फोन, बैटरी, सिम काडज् होल्डर व स्क्रीन कनेक्टर वाली दो हिस्सों के डिवाइस की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY