जयपुर। नागौर जिले सांवराद गांव में 12 जुलाई को हुई श्रद्धांजलि सभा के दौरान पुलिस की गोली लगने से मालासर निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र कल्याणसिंह की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचें। सुरेन्द्र सिंह के अंतिम संस्कार के बाद उसके घर पर श्रद्धांजलि सभा हुई।

जिसमें समाज के नेताओं ने गांव के प्रत्येक घर से एक हजार रुपए एकत्रित करने और गांव में सुरेंद्र सिंह की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया। इस मौके पर समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी। शव यात्रा में गांव के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग व नेता शामिल थे। जबकि पुलिस महकमा भी मुस्तैद रहा।

हालांकि पुलिस बल गांव से 2 किलोमीटर दूर ही खड़ी रही। अंतिम संस्कार में आनंदपाल का पुत्र यशवद्र्धन सहित करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्रसिंह कालवी, कायमखानी सभा के एडवोकेट युनुस खान, गिरिराजसिंह लोटवाड़ा, रावणा राजपूत अध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला, जिलाध्यक्ष केसूसिंह, विक्रमसिंह शेखावत मंडरू, क्षेत्रीय सभा बीकानेर के अध्यक्ष मांगूसिंह लोहा, राजपूत सभा रतनगढ़ के अध्यक्ष करणीसिंह राजियासर, बीदा संस्थान महामंत्री सुमेरसिंह, एडवोकेट सुमेरसिंह गुढ़ा, पूर्व प्रधान सरदारशहर भीखमसिंह, जितेंद्रसिंह कारंगा, जितेंद्रसिंह राजवी, महावीर सिंह सरवड़ी, चूरू भाजपा के विक्रमसिंह कोटवाद, पवनसिंह कुसुमदेसर व समाज के नेता व ग्रामीण शामिल हुए।

LEAVE A REPLY