नयी दिल्ली : विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ब्रुनेई के अपने समकक्ष लिम जॉक सेंग से मुलाकात की और दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा की। सुषमा और सेंग की मुलाकात यहां होने वाले भारत-आसियान स्मारक शिखर सम्मेलन से दो दिन पहले हुई है।
एक अभूतपूर्व कार्यक्रम के तहत, आसियान के सभी नेता इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रुनेई दारूस्सालम के विदेश मंत्री लिम जॉक सेंग से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।