Sushma Swaraj
sushmaswaraj

नई दिल्ली। एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को पहली बार लोकसभा में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंनें पूरे सदन का अभिनंदन किया। साथ ही उनके स्वस्थ होने को लेकर सभी सदस्यों की शुभकामनाओं और प्रभु की कृपा का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का गत वर्ष दिसंबर माह में एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। उसके बाद से वे आराम ही कर रही थीं। स्वास्थ्य बेहतर होने के बाद वे बुधवार को सदन में आई। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती भी थीं। सुषमा स्वराज के सदन में आने के साथ ही सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुषमा के पास बैठकर उनका हालचाल जाना और बातचीत की। इसी तरह कांग्रेसी नेता मल्लिाकार्जुन खडग़े ने सुषमा स्वराज का सदन में आगमन को लेकर कहा कि हमारी कामना है कि विदेश मंत्री दीघार्यु हों और मजबूती से देश की सेवा करती रहें।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY