Sushma

नयी दिल्ली। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ एच1बी वीजा का मुद्दा उठाया। अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज यहां सुषमा स्वराज से मिला। इस बैठक में विदेश मंत्री ने एच1बी वीजा का मुद्दा उठाते हुए इस पर अमेरिका के पक्ष और विपक्ष का समर्थन मांगा।
विज्ञान, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी पर नौ सदस्यीय कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उसके चेयरमैन लामर स्मिथ कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, स्वराज ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ एच1बी वीजा पर गंभीर चिंता जताते हुए अमेरिकी संसद के पक्ष और विपक्ष दोनों से इस पर सहयोग मांगा।
अमेरिका की हाल की यात्रा के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी बैठकों में इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि भारत से एच1बी वीजा पर आने वाले लोग काफी उच्च मूल्य के पेशेवर हैं, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। वे गैरकानूनी तरीके से नहीं कानूनी तरीके से अमेरिका आए हैं। कुमार ने कई ट्वीट कर कहा कि विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका रणनीतिक सहयोग में अमेरिकी कांग्रेस की सकारात्मक भूमिका की सराहना की।

LEAVE A REPLY