नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक आईएएस की बुधवार सुबह संदिग्ध मौत हो गई। आईएएस अनुराग तिवारी हजरतगंज में एक गेस्ट हाउस के पास सड़क पर मृत पाए गए हैं। तिवारी कर्नाटक कैडर के आईएएस है और यहां अपने एक बैचमेट के पास ठहरे हुए थे। वे मूल रुप से बहराइच के हैं और कर्नाटक में आयुक्त पद पर है। आज अनुराग तिवारी का जन्मदिन भी है और आज के दिन ही उनकी मौत से परिजनों, शुभचिंतकों और दोस्तों में मायूसी छा गई। लखनऊ पुलिस के अनुसार वे सुबह टहलने के लिए निकले थे। बाद में पुलिस से सूचना मिली की एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है। पुलिस ने आईकार्ड देखा तो उनकी पहचान हुई। उनके दोस्त जहां पर वे ठहरे हुए थे, उन्हें बुलाया गया। हालांकि शरीर पर कोई चोट नहीं है। चेहरे पर मामूली खरोंच है, जो गिरने से लगती है। दुर्घटना या हमले की साक्ष्य नहीं दिखी है। पुलिस का कहना है कि संभवतया हार्ट अटैक आने से वे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। हालांकि दूसरे कारणों पर भी पडताल की जा रही है। मसूसी में आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग में अनुराग आए थे। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वे लखनऊ में बेचमेट प्रभु नारायण के यहां ठहरे थे। उनकी मौत से माता-पिता और भाईयों को गहरा सदमा लगा है।