Suzuki-motorcycle-sales-up-50

नयी दिल्ली : दुपहिया वाहन कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की दिसंबर में कुल बिक्री 50.16% बढ़कर 39,786 वाहन रही। दिसंबर 2016 में यह बिक्री 26,495 वाहन थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 32,786 वाहन रही है जो दिसंबर 2016 की 21,362 वाहन की बिक्री से 53.47% अधिक है।

सुजुकी का निर्यात इस अवधि में 7,000 वाहन रहा है जो दिसंबर 2016 में 5,133 वाहन था। वर्ष 2017 में सालभर में कंपनी की बिक्री 5,41,389 रही है जो पूरे 2016 की 3,93,828 वाहन बिक्री से 37.46% अधिक है।

LEAVE A REPLY