कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने आज अगले वर्ष से नौवीं से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिये गये ऐतिहासिक भाषण को शामिल करने का फैसला किया।
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज यह जानकारी दी।रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधियों द्वारा एक बैठक में विवेकानंद के भाषण को शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया।इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की और इस दौरान चटर्जी तथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।