– परमवीर चक्र विजेताओं को 5-5 लाख, स्वतंत्रता सेनानी परिवार होंगे सम्मानित
जयपुर. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 15 अगस्त 2022 को पिंकसिटी जयपुर आजादी के महापर्व पर स्वराज दिवाली मनाकर देश में नया इतिहास रचेगी। यह समारोह आजादी की प्रेरणा देने वाले महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों और नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित होगा। स्वतंत्रता आंदोलन में शहादत देने वाले शहीदों और वीर महापुरूषों के परिवार जयपुर में स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर देशभक्ति गीत से समां बांधेंगे। सीएम अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र समेत कई राजनीतिक हस्तियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
– नेशन फर्स्ट का मैसेज
जयपुर के नागरिकों की ओर से बनी ‘भारत अमृत महोत्सव आयोजन समिति का अध्यक्ष फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और कॉर्डिनेटर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा को बनाया है। संगठन मंत्री अनिल लोढ़ा हैं। गोपाल शर्मा और अनिल लोढ़ा ने जयपुर के एक निजी होटल में मंगलवार शाम प्रेसवार्ता कर बताया कि जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर और जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर प्रोग्राम की संरक्षक होंगी। भारत अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘स्वराज’ का आगाज करेगा। राजनीतिक दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर ‘नेशन फर्स्ट’ और ‘आई लव माय इंडिया’ का मैसेज दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर के बाजारों में सजावट होगी और हर दुकान और घर पर तिरंगे लहराए जाएंगे। इस प्रोग्राम में सभी पॉलिटिकल पार्टी, समाजों और संगठनों की मदद ली जाएगी। ओलम्पियन और जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पैरा ओलम्पियन पद्मभूषण देवेन्द्र झांझड़िया सहित सभी स्पेशल गेस्ट और पर्सनलिटीज प्रोग्राम में मौजूद रहेंगी।
– 3 परमवीर चक्र विजेताओं को भारत अमृत अलंकरण, 5-5 लाख दिए जाएंगे
रामनिवास बाग में होने वाले समारोह में देश के तीनों जीवित परमवीर चक्र विजेताओं कैप्टन बाना सिंह, कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार मेजर संजय कुमार सहित 5 महा-विभूतियों को भारत अमृत अलंकरण और 5-5 लाख रुपए की सम्मान राशि भेंट की जाएगी। खास बात यह है कि महारानी लक्ष्मी बाई, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, तात्या टोपे, बहादुरशाह जफर, मंगल पांडे, उधम सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महावीर सिंह सहित कई क्रांतिकारियों और राष्ट्र नेताओं के परिवार के लोग जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में शामिल होंगे। जयपुर के कई गणमान्य नागरिक, अलग-अलग समाजों के प्रमुख, व्यापार मंडलों,इंडस्ट्रीयल ऑर्गेनाइजेशंस और आमजनता की इसमें भागीदारी रहेगी।

-बाजारों की हर दुकान और घर पर तिरंगे लगेंंगे

फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को बाजारों की हर दुकान और घर पर तिरंगे लगेंंगे। इसमें सभी दलों, संगठनों और समाजों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। जयपुर की विशेष तौर पर सजावट होगी। जयपुर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाजों के प्रमुखों, व्यापार मंडलों, औद्योगिक संगठनों और आम जन के द्वारा आयोजित भारत अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वराज का आगाज करेगा। आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त को गुलाबी नगर दीपावली मनाकर देश में नया इतिहास रचने जा रहा है। यह समारोह आजादी के महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों और नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित होगा। एमआईरोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने आभार जताया। कार्यक्रम में समाजसेवी रवि नय्यर, सुनील कोठारी, विष्णु जायसवाल समेत फोर्टी से जुड़े पदाधिकारी, समाजसेवी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY