svain phloo

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करने हेतु मंगलवार 28 जनवरी से शुक्रवार 1 फरवरी तक 5 जिलों के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. शर्मा शुक्रवार को प्रातः जयपुर से रवाना होकर ब्यावर पहुंचेगे। वे यहां विभागीय अधिकारियों के साथ स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और मौसमी बीमारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद चिकित्सा मंत्री पाली जिला मुख्यालय पर स्वाइन फ्लू की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

डॉ. शर्मा बुधवार को जोधपुर में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और मौसमी बीमारियों की समीक्षा करेेंगे। साथ ही विभिन्न स्थानों का दौरा कर इंतजामों का जायजा लेंगे। चिकित्सा मंत्री जैसलमेर के पोकरण में भी मौसमी बीमारियों की समीक्षा करेंगे।
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा गुरूवार को प्रातः जैसलमेर में और अपरान्ह बाड़मेर में विभागीय अधिकारियों के साथ स्वाइन फ्लू के सम्बंध में समीक्षा बैठक लेंगे। शुक्रवार को जोधपुर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आयुर्वेद के माध्यम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद वे अपरान्ह जैतारण में विभागीय अधिकारियों के साथ मौसमी बीमारियों की समीक्षा करेंगे। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा शुक्रवार को रात्रि विश्राम अजमेर में करेंगे। डॉ. शर्मा का शनिवार को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

LEAVE A REPLY