नई दिल्ली। सीरिया के आतंक प्रभावित क्षेत्रों में रासायनिक और केमिकल हमले ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। केमिकल हमले से कुछ ही पल में सैकड़ों लाशें बिछ गई, वहीं जो केमिकल के सम्पर्क में आए वे बदहास भागते-दौड़ते और बेहोश होते दिखे। कोई बच्चों को लेकर भाग रहा था तो कोई अपने बड़े-बुजुर्ग को बचाने में लग रहा था। घरों व सड़कों पर लोग गिरते-पड़ते और तड़पते दिख रहे थे। जब तक चिकित्सा टीम इनकी तक पहुंचती तब तक सैकड़ों लोगों की जानें चली गई और हजारों घायल हो गए। केमिकल हमले का ऐसा खौफनाक मंजर था कि हर किसी का दिल दहल जाए। यह केमिकल हमला सीरिया के इडलिब प्रांत में हुआ। यह क्षेत्र आईएसआईएस के कब्जे में है। संयुक्त राष्ट्र संघ समेत तमाम देशों ने केमिकल हमले की निंदा की है। सोशल मीडिया पर केमिकल हमले से प्रभावित बच्चे और लोगों को तड़पते, बिलखते और मरते दिख रहे हैं। ये वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहे हैं। केमिकल हमले को कानूनी तौर पर प्रयोग करने के लिए प्रतिबंध कर रखा है। लेकिन इसके बाद भी केमिकल हमला करके सैकड़ों बेकसूर लोगों की जान ले ली गई। केमिकल हमला किसने किया, यह सामने नहीं आया है। हालांकि इस हमले को लेकर सभी जगह निंदा हो रही है।

LEAVE A REPLY