जयपुर, 25 मार्च। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कोरोना वायरस संक्रमण की समस्या के बाद दक्षिण राजस्थान में सीमावर्ती राज्यों से आ रहे लोगों की व्यवस्था, पैदल पहुंचने की घटनाओं और टीएडी विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं व इंतजाम को लेकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने बामनिया को हालात की गंभीरता देखते हुए प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने और आमजन को राहत देकर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि बामनिया सूरत, मुंबई व अन्य क्षेत्रों से दक्षिण राजस्थान की सीमाओं पर पहुंच रहे लोगों से जुड़ी व्यवस्थाओं की निगरानी व देखरेख में जुट गये हैं।
कोरोना संक्रमण समस्या होने के बाद एक पखवाड़े से अधिक समय से राजस्थान के दक्षिण संभाग में सुरक्षात्मक व राहतकारी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, जन जागरूकता में जुटे बामनिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आमजन भयग्रस्त न हों, सुरक्षा के प्रति सजग रहें और सरकार, प्रशासन, टीएडी विभाग व चिकित्सा विभाग द्वारा इस संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं में सहयोग दें ताकि सभी के स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। श्री बामनिया ने कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों से अन्य लोगों को संक्रमण न हो इसलिए सरकार द्वारा स्थापित केन्द्रोें पर चिकित्सा जांच करवाएं और सभी की सुरक्षा हेतु की गई व्यवस्थाओं में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर पहुंचे लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।