जयपुर। नोटबंदी के बीच ई-कॉमर्स कंपनी स्नेपडील ने लोगों को अच्छी खबर दी है। अब तक लोगों तक सामान पहुंचाने वाली स्नेपडील घर-परिवार तक पैसा भी पहुंचाएगी। लोगों के ऑर्डर पर स्नेपडील पैसा पहुंचाने का काम करेगी। ये काम वह ऑर्डर पर करेगी। ऑर्डर पर सामान मंगवाने के बाद जो पैसे कंपनी को मिलते हैं। उसे कैश एट होम सर्विस के जरिए आपके घर पहुंचा दिए जाएंगे। लेकिन एक शर्त रखी गई है कि आप एक बार में दो हजार रुपए तक ही कैश मंगवा सकते हैं। पैसे मिलने पर आपको अपने एटीएम कार्ड से पैसा कंपनी को देना होगा। बुकिंग के वक्त ही
फ्र ीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए मात्र 1 रुपये का सुविधा शुल्क देना होगा। कैश ऑर्डर के साथ किसी सामान के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। इसलिए कंपनी ने यह नई पहल शुरु की है। फिलहाल यह स्कीम गुडगांव और बेंगलुरु में होगी। बाद में इसे दूसरे बड़े शहरों में लॉंच किया जाएगा।

LEAVE A REPLY