जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा विधायक से संबंधित लोगों द्वारा पुलिस के साथ की गई मारपीट को निंदनीय बताते हुए इसे सत्ता के रसूख के बल पर प्रशासन का दमन करने की प्रवृत्ति करार दिया है। पायलट ने कहा कि आज कोटा के महावीर नगर थाने में विधायक के समर्थकों द्वारा विधायक का चालान काटे जाने से नाराज होकर थाना इंचार्ज के साथ मारपीट व हाथापाई कर सत्ता का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून व नियम के तहत् चालान काटे जाने से नाराज समर्थकों ने कानून को हाथ मे लेकर बता दिया है कि सत्ता में बैठे लोगों व उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं के सारे गुनाह माफ है। पायलट ने कहा कि मामला सिर्फ मारपीट तक ही नहीं थमा, विधायक के समर्थकों द्वारा माहौल बिगाडने के उद्देश्य से पेट्रोल पम्प को आग के हवाले कर दिया गया जिसके कारण भय का माहौल बन गया है। पायलट ने सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी व सख्त कार्यवाही की जाए।