जयपुर। देवताओं की मूर्तियों पर जीएसटी में प्रस्तावित 12 प्रतिशत टेक्स लगाने से मूर्तिकार समाज में काफी रोष व्याप्त है और वे किसी केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे है। मूर्तिकार समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल आज पीसीसी महासचिव पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल से मिला और देवताओं की मूर्तियों पर 12 प्रतिशत टेक्स लगाने की केन्द्र सरकार की मंषा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस से समर्थन मांगा की मूर्तिकार समाज में 12 प्रतिशत टेक्स को लेकर भारी रोष है व इसके विरोध में सडकों पर उतरने को तैयार है. कांग्रेस भी इस विरोध प्रदर्षन में मूर्तिकारो का साथ दे । पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि राम मंदिर बनवाने का झाॅंसा देकर व देश के करोडों लोगों की भावनाओ से खिलवाड कर सत्ता में आये भाजपाईयों का असली चेहरा आज जनता के सामने आ गया है और आम जन को परेषान करने उन्हें डराने धमाकाने की लगातार कार्यवाही केन्द्र सरकार द्वारा कि जा रही है और अब इन भाजपाईयों ने भगवाने को भी नहीं छोडा और उनकी मूर्तियों पर भी टेक्स लगाने की तैयारी कर ली। कांग्रेस मूर्तिकार समाज के साथ है और उनके हर आंदोलन में सक्रिय रूप से उनका समर्थन करती है, साथ ही वे पीसीसी चीफ सचिन पायलेट से भी इस संबंध में बात करेगी । पीसीसी चीफ सचिन पायलेट अभी दिल्ली में है गुरूवार को वे जयपुर में होंगे तब मूर्तिकार समाज के साथ ज्योति खण्डेलवाल पीसीसी कार्यालय में सचिन पायलेट से इस संबंध में बात करेगी । पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार को देवताओं की मूर्तियों पर प्रस्तावित टेक्स को वापस लेना चाहिए ।

LEAVE A REPLY