गाजियाबाद। सेल्फी के चक्कर में न जाने कितने लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं आए दिन सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित होती रहती है। मगर फिर लोग अपनी जान खतरे में डालकर ऐसी हरकते करने से बाज नहीं आते जिससे उनकी जिन्दगी खतरे में पड़ जाती है। खासकर बच्चे भी वैसा ही करते हैं जैसा बड़े उनके सामने करते हैं उन्हें सही गलत का अंदाजा ही कहां होता है वह सिर्फ बस बड़ों की देखा-देखी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सेल्फी के शौक की वजह से एक 8 साल के बच्चे की जिंदगी खतरे में है। मामला गाजियाबाद के मसूरी स्थित डासना का है, जहां एक तमंचे के साथ कुछ बच्चे सेल्फी खींच रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चली और 8 साल के एक मासूम के सिर में जा लगी।
घायल मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पुलिस के मुताबिक, घायल बच्चे का नाम जुनैद है। जुनैद को पता था कि पड़ोस में रहने वाले काले नाम के शख्स के पास तमंचा है। जुनैद और उसे दोस्तों ने सेल्फी के लिए काले से तमंचा मांगा। जैसे ही जुनैद और उसके साथी तमंचे के साथ सेल्फी लेने लगे, उसी दौरान गोली चली और जुनैद के सिर में जा लगी। जुनैद को फौरन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने काले को हिरासत में ले लिया है। पुलिस काले से पूछताछ कर रही है। जुनैद के परिजन उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। किसे पता था कि सेल्फी लेने का शौक एक 8 साल के मासूम को इतना महंगा पड़ जाएगा।