नई दिल्ली। कांग्रेस स्थापना दिवस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आज मीडिया से बातचीत में मोदी सरकार पर कई आरोप लगाते हुए सरकार से कई सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी ने नोटबंदी के पीछे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, कि मात्र देश के बड़े पचास परिवारों को कथित फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी यज्ञ किया है। इस यज्ञ में गरीबों, आम जनता और मजदूरों की बलि दी जा रही है। राहुल गांधी ने नोटबंदी से मरने वालों लोगों के पीडित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि नोटबंदी भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ नहीं थी, बल्कि यह यज्ञ एक फ ीसदी धन्नासेठों के लिए था। राहुल गांधी ने बैंकों से हर सप्ताह 24 हजार रुपए निकालने की लिमिट को बढ़ाने कीमांग करते हुए कहा कि नोटबंदी से किसानों को आर्थिक चोट लगी है। सब्जी और अनाजों के दाम नहीं मिल पा रहे हैं। मोदी सरकार को उनका कर्जा माफ करना चाहिए और मुआवजा भी देना चाहिए। किसानों को कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में तीस फीसदी इजाफे की मांग की है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से कहा है कि नोटबंदी से परेशान बीपीएल परिवारों, श्रमिकों व किसानों को मुआवजा दिया जाए।
ये पूछे सवाल
– नोटबंदी के बाद कितना कालाधन पकड़ा, उसका खुलासा करें सरकार
– नोटबंदी से कितने जानें गई। सरकार ने पीडित परिवार को क्या राहत दी
– नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान हुआ
– 8 नवंबर को नोटबंदी से दो महीने पहले कितने बैंक खातों में पच्चीस लाख रुपए से अधिक की राशि जमा कराई गई, उनका खुलासा हो।
– बैंक खातों से 24 हजार रुपए निकालने की लिमिट क्यों?
– स्विस सरकार ने स्विस बैंकों में अकाउंट रखने वालों की जो सूची दी है, उसे लोकसभा व राज्यसभा में कब रखा जाएगा।