कोलकाता. देश का सबसे अलग फॉर्मेट में टैलेंट हंट रियलिटी शो टैलेंट के बाप का 16 राज्यों के लिए ऑनलाइन ऑडिशन प्रारम्भ हो चूका है. आयोजक विनायक ए जैन लुनिया के अनुसार १६ राज्यों के बीच होने वाले टैलेंट हंट रियलिटी शो के लिए १६ राज्यों से अपने प्रदेश को रिप्रेजेंट करने वाले सिंगर, डांसर एवं एक्टर की तलाश प्रारम्भ कर दिया गया है. आयोजक शुभ सोनी ने बताया की १६ राज्यों के बीच ऑनलाइन ऑडिशन लिए जायेंगे जिसके बाद ग्रैंड ऑडिशन में से प्रत्येक राज्यों से 3 प्रतिभा;सिंगर, डांसर, एक्टर को अपने राज्यो को टैलेंट हंट रियलिटी शो मंच पर लीड करने के लिए १६ राज्यों के बीच उतरा जायेगा. संगीतमार्तण्ड पद्मविभूषण पंडित जसराज, लीजेंड तबला प्लेयर पंडित स्वपन चौधरी के विशेष आशीर्वाद के साथ बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर तुषार भाटिया, राष्ट्र गौरव – ताल सम्राट पंडित आदित्य नारायण बैनर्जी, इंटरनेशनल तबला प्लेयर, पंडित रमेश नारायण, इंटरनेशनल सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, पंडित पद्मश्री तृप्ति मुखर्जी, आदी का साथ है.

LEAVE A REPLY