नई दिल्ली। तमिलनाडू की एआईएडीएमके पार्टी के आखिरकार गुरुवार को स्पष्ट रुप से दो धड़े हो गए। वहीं चुनाव आयोग ने इन दोनों ही धड़ों को पहचान के तौर पर अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए। चुनाव चिह्लं मिलने के साथ ही शशिकला गुट को अब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कडग़म (अम्मा) के नाम से जाना जाएगा। जिसका चुनाव चिन्ह हैट (टोपी) होगी। जबकि पन्नीरसेल्वम खेेमे की पार्टी को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कडग़म पुराट्ची थलैवी अम्मा नाम मिला, जिसका चुनाव चिन्ह बिजली का पोल दिया गया। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही अब दोनों ही दल प्रदेश के डा. राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतार सकेंगेे। गुरुवार को यहां नामांकन का अंतिम दिन था। आयोग ने इस मामले में स्पष्ट रुप से कहा कि अंतिम फैसले से पहले यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि आयोग ने तमिलनाडू में अन्नाद्रमुक के चुनाव चिन्ह दो पत्ती को फ्रीज कर दिया था। इस चिन्ह पर दोनो ही गुट अपना-अपना दावा जता रहे थे।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।