दूदू. जयपुर-अजमेर हाईवे पर टायर फटने से एक टैंकर अल्टो कार पर पलटा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से पिचक गई। हादसे में 8 लोगों की मौत और 1 गंभीर घायल हो गया। कार सवार लोग अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे। हादसा दूदू के के रामनगर इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ। एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सभी मृतक फागी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि टैंकर का टायर फटते ही वह डिवाइड तोड़ते हुए अल्टो पर पलट गया। इसमें सात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दौरान टैंकर ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को भी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में फागी के जुम्मा मस्जिद के पास के रहने वाले हनीफ के परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में हनीफ की पत्नी हसीना (50), बेटा ईसराइल (30) और मुराद (13), बहू फरजाना (27) पत्नी ईसराइल, पोती रोहीना (8), पोता सेरान (3), दामाद शकील और रिश्ते में रहने वाला सोनू (14) शामिल है। वहीं ईसराइल के बेटे अरमान की हालत गंभीर बनी हुई है। सामने आया कि टैंकर में सीमेंट भरा हुआ था। हादसा होते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कार को हनीफ का दामाद शकील चला रहा था। जिसे जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। सभी शव दूदू के उप जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। इधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम के सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर दूदू मॉर्च्युरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा काफी दर्दनाक है और मरने वाले लोग गरीब परिवार से हैं। वे बोले- हम मुख्यमंत्री से बात कर सभी को उचित मुआवजा दिलाने की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर-अजमेर हाईवे (एनएच-48) पर किशनगढ़ से जयपुर के बीच 35 किलोमीटर के दायरे में करीब 5 पुलिया बनाई जा रही है, निर्माण कार्य होने की वजह से सड़क भी खराब हो रही है और ऐसे में हादसे भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्दी से एक्शन लें।
– ट्रेलर-वैन में भिड़ंत, 4 की मौत
चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मेगा हाईवे पर गांव पड़िहारा और लोहा के बीच दोनों वाहन भिड़ गए। अनाज से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में मरने वाले 3 लोगों की पहचान भोजलाई निवासी कालूराम नायक (30), दिलीप कुमार (25) और कनवारी निवासी नेमीचंद नायक (27) के रूप में हुई। चौथा मृतक 23 वर्षीय प्रभुराम मेघवाल टीडियासर का रहने वाला था। ट्रेलर के पलटने से काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। बाद में पुलिस ने मेगा हाईवे पर पलटे दोनों वाहनों को साइड में कर ट्रैफिक चालू कराया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के रिश्तेदार और परिवार के लोग भी देर रात अस्पताल में पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY