नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निलंबित किए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा मंगलवार को टैंकर घोटाले के दस्तावेज के साथ सीबीआई कार्यालय पहुंचे। कपिल मिश्रा ने सीबीआई डायरेक्टर को टैंक घोटाले के दस्तावेज देते हुए इसमें पूर्व सीएम शीला दीक्षित के साथ आप सरकार के नेताओं की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। सीबीआई कार्यालय के बाहर कपिल मिश्रा ने मीडिया को बताया कि आप सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन के मेरे सामने सीएम अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए देने समेत तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे। मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम एक पत्र भा जारी किया है। इस पत्र में सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति आग उगलते हुए कहा कि आप सरकार ने छल, झूठ, कपट का चक्रव्यूह बना रखा है। वे इसे तोडऩे निकले हैं। मैंने जिस गुरु से बाण चलाना सीखा, आज उन्हीं पर तीर चलाने पड़ रहे हैं। आप सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए केजरीवाल के खिलाफ किसी भी सीट से चुनाव लडऩे की चुनौती दी है। मिश्रा ने आप नेताओं से अपनी विदेश यात्राओं का ब्यौरा देने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर बुधवार से भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी है। मिश्रा ने यह भी दावा किया है कि आप पार्टी और सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर करीब दो सौ से अधिक शिकायतें आई हैं। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उधर, टैंकर घोटाले की जांच एसीबी दिल्ली भी कर रही है। वे 11 मई को इस मसले पर कपिल मिश्रा के बयान लेंगी।

LEAVE A REPLY