– छोड़ने के बदले मांगे 1 करोड़
जयपुर. कथित तांत्रिक ने पूजा-पाठ के नाम पर एक परिवार से 7 लाख रुपए ऐंठ लिए। झांसे में लेकर मां-बेटे को मुंबई बुलाया और बंधक बना लिया। आरोप है कि मां-बेटे को छोड़ने की एवज में 1 करोड़ रुपए मांगे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद जवाहर नगर थाने में सोमवार रात रिपोर्ट दर्ज हुई है। जवाहर नगर थाने के एएसआई किशनपाल ने बताया राजापार्क जवाहर नगर निवासी 36 वर्षीय बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका हीरा-जवाहारात का कारोबार है। वह 32 साल की पत्नी और 10 साल के बेटे के साथ रहता है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर समय इस परिवार का समय पूजा-पाठ में बीतता था। ज्ञान प्राप्त करने के लिए उसकी पत्नी ने यू-ट्यूब पर कुछ वीडियो देखे। उसमें एक वीडियो आशीष अघोरी नाम के बाबा का भी था। वीडियो के अंत में बाबा ने खुद का नंबर भी दे रहा था। भगवान के संबंध में कुछ सवालों को जानने के लिए वॉट्सऐप चैट के जरिए मैसेज किए। बाबा ने उसकी पत्नी को सवालों के जवाब में मैसेज भेजने शुरू कर दिए। पत्नी की डीपी देखकर बाबा ने कहा वह (कारोबारी की पत्नी) मां भगवती की रूप है। फिर सीधे कॉल पर बात करने के लिए उकसाने लगा। खुद को भगवती का रूप सुनकर वह प्रभावित हो गई। बाबा से स्वयं के बारे में जानने के लिए फोन पर बात करने लगी। बाबा ने उसे अपने मायाजाल में फंसाना शुरू कर दिया। वीडियो कॉल करने के लिए उकसाने लगा। पत्नी ने वीडियो कॉल करने से इनकार कर दिया। पत्नी को श्राप देने की धमकी देने लगा। भगवान शिव के नाराज होने की बात कहकर डराने लगा। डर के कारण पत्नी बाबा से वीडियो कॉल कर बात करने लगी। पत्नी से परिवार के सदस्यों और आर्थिक स्थिति के बारे में सारी जानकारी ले ली। बाबा ने पत्नी को मां भगवती का रूप बताकर उसके अंदर की शक्तियों का ज्ञान कराने के लिए स्वयं को उसका गुरु बनाने के लिए कहा। पत्नी को कहा वह अघोरेश्वर राम है। वीडियो कॉल के दौरान ही कई मंत्रों का जाप कर जादू-टोना भी करने लगा। उसकी पत्नी को पंचतंत्र की साधना सिखाने का लालच देकर खुद के प्रति आस्था उत्पन्न करने का प्रयास भी किया। धीरे-धीरे बाबा ने मानसिक रूप से अपने वश में कर लिया। दीक्षा देने के बहाने उसके घर आने का दबाव बनाने लगा। कई दिनों की बातचीत के बाद बाबा ने उन्हें घर बुलाने के लिए सहमत कर लिया। पीड़ित बिजनेसमैन ने रिपोर्ट में बताया 12 जनवरी 2022 को आशीष अघोरी अपने 11-12 साथियों के साथ उसके घर आया। उनको ठहराने के लिए होटल में 10 कमरों की बुकिंग करनी पड़ी। 25 हजार रुपए का बिल भुगतान किया। इस दौरान बाबा उसके घर आकर भांग, गांजा और चरस का सेवन करने लगा। कुछ तंत्र-मंत्र करने लगा। स्वयं के देशभर में 101 आश्रम होना बताया। बाबा ने मुंबई में अघोरेश्वर आश्रम, बनारस में सर्वेश्वरी समूह आश्रम भी होना बताया। 2 लाख रुपए मांगने लगा। असमर्थता जाहिर करने पर परिवार को श्राप देने की धमकी दे डाली। जैसे-तैसे दक्षिणा के 51 हजार रुपए दे दिए।

LEAVE A REPLY