जयपुर। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान मूल के फेमस राइटर तारिक फतह एक कार्यक्रम में सिलसिले में जयपुर में आएंगे। जयपुर डायलॉग फ ोरम की ओर से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में तारिक फतह का भी संबोधन होगा। 19 व 20 नवम्बर को सुबह दस बजे से अग्रवाल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होने वाले इस कार्यक्रम का विषय सॉफ्ट एण्ड हार्ड फाउण्डेशन ऑफ इण्डियाज स्ट्रटीजिक कम्पास है। जयपुर डायलॉग फोरम के अध्यक्ष सुनील कोठारी और सचिव पंकज जोशी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में लेखक सुशांत सरीन, ले.जनरल अता हुसैन, डेविड फेरेवली, अरविन्द विमाणी, तौफिल अहमद आदि भी विचार रखेंगे। गौरतलब है कि तारिक फतह अपने बयानों से विवादितों में रहते रहे हैं। वे इस्लाम में व्याप्त कुरीतियों, मुस्लिम आतंकवाद के खिलाफ काफी बोलते और लिखते रहे हैं। पाकिस्तान में बलूच, सिंधी समेत अन्य समाजों पर हो रहे अत्याचार और पाकिस्तानी सेना की मनमानी के बारे में भी उनके विवादित बयान व लेख प्रकाशित होते रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY