जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने और संगठनात्मक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए प्रदेश भाजपा की अहम बैठक शुक्रवार को हुई। सुबह ग्यारह बजे से महावीर स्कूल में चल रही इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिशन 180 को पूरा करने की रणनीति पर मंथन किया गया, साथ ही इस टारगेट को हासिल करने के लिए संगठन की मजबूती पर गहन चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रदेश भर में पार्टी के कार्यक्रम तय किए गए।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी.सतीश, प्रदेश सह प्रभारी गोपाल शेटटी और संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर की मौजूदगी में हुई इस बैठक में बूथ केन्द्र और शक्ति केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा की गई, साथ ही जिन जिलों में बूथ मैनेजमेंट व शक्ति केन्द्र की गतिविधियां सुस्त हैं, वहां के पदाधिकारियों को सक्रियता दिखाने को कहा है। केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर तय कार्यक्रमों की चर्चा की गई। विधायकों, सांसदों व पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ध्यान रखें और उनके कार्यों पर त्वरित कार्य करें।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, सांसद, विधायक, बोर्ड, निगम, आयोग, अकादमी के अध्यक्ष, अध्यक्ष नगर सुधार न्यास, जिला प्रमुख, महापौर, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सहित मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प एवं विभाग के प्रदेश संयोजक मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, बूथ निर्माण व शक्ति केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा की गई।
– डूंगरपुर से आई सीएम राजे
पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुंची, वहां राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की और साधु-संतों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों की समस्याएं जानी और अफसरों को समाधान के निर्देश दिए। वहां से राजे हेलिकॉप्टर से जयपुर पहुंची और महावीर स्कूल में भाजपा की बैठक में पदाधिकारियों से चुनावी रणनीति पर चर्चा की।