नई दिल्ली। पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई लेखक व इस्लामिक विद्वान तारिक फतेह को निशाना बनाने के लिए अंडरवल्र्ड साजिश रच रहा है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने इस मामले में गैंगस्टर छोटा शकील के सहयोगी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की गिरफ्त में आया गैंगस्टर छोटा शकील के गुर्गे जुनैद चौधरी को पुलिस की विशेष टीम ने 7-8 जून की रात्रि दिल्ली के वजीराबाद स्थित एक सड़क से गिरफ्तार कर किया है।
हालांकि जुनैद चौधरी तारिक फतेह की हत्या संबंधित साजिश के मामले में इंकार कर रहा है। फिर भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जुनैद तारिक फतेह को निशाना बनाने की ही योजना बना रहा था। हालांकि तारिक फतेह इस समय दिल्ली में नहीं है। लेकिन जुनैद तारिक की रैकी करने के लिए दिल्ली में आया था। गत वर्ष भी जुनैद चौधरी को छोटा शकील द्वारा भेजे गए हवाला के पैसे और हथियार के मामले में तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन वह चार माह बाद ही जमानत पर छूट गया था। उस दरम्यान ये लोग हिंदू सभ प्रमुख स्वामी चक्रपाणी की हत्या की योजना बना रहे थे।
जुनैद चौधरी ने दिल्ली में अपनी गतिविधियों को विस्तार देना शुरू कर दिया था। जिसे समय रहते धर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है। बता दें तारिफ फतेह कनाडाई लेखक होने के साथ ही इस्लामिक विद्वान भी है। मुस्लिम धर्म में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के लिए उन्होंने मुहीम छेड़ी हुई है। जिससे अनेक कट्टरपंथी नाराज हैं।