नयी दिल्ली : घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की दिसंबर 2017 में कुल वैश्विक बिक्री 23% बढ़कर 1,16,677 वाहन रही।कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू श्रृंखला की दिसंबर 2017 में बिक्री 47,182 वाहन रही जो दिसंबर 2016 की बिक्री से 53% अधिक है।
यात्री वाहन श्रेणी में कंपनी की बिक्री समीक्षावधि में आठ प्रतिशत बढ़कर 69,495 वाहन रही है।कंपनी का कहना है कि उसकी ब्रितानी इकाई जगुआर लैंड रोवर की दिसंबर में कुल वैश्विक बिक्री 55,066 वाहन रही है। इसमें जगुआर की बिक्री 16,826 और लैंड रोवर की 38,240 वाहन रही है।