Team of 13 IPS officers of six states conducted Abhay Command Center

जयपुर। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि छ: राज्यों के आईपीएस अधिकारियों के दल ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर में नवनिर्मित अत्याधुनिक अभय कमाण्ड सेंटर का अवलोकन किया।अग्रवाल ने बताया कि आईपीएस अधिकारियों को अवलोकन के दौरान पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से शहर में लगे कैमरों का लाइव प्रजेंटेषन व सिस्टम के बारे में जानकारी दी एवं साथ ही कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के जरिये अपराध नियंत्रण के साथ-साथ यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। इस दौरान आईपीएस अधिकारियों के दल ने अपराधों की रोकथाम की दिशा में पुलिस कमिश्नरेट के इस प्रयास की सराहना की। इस आईपीएस अधिकारियों के दल मेंं पंजाब के अरूण कुमार मित्तल, सुरेन्द्र कुमार काला, हरियाणा की स्मिति चौधरी, विकास धनखड़, बिहार के राजेश त्रिपाठी, सुरेशप्रसाद चौधरी, उमा शंकर प्रसाद, संजय कुमार, डॉ.परवेल अख्तर, उत्तरप्रदेश के डी.पी.एन पांडे, वी.के मिश्रा, झारखंड़ के दीपक कुमार सिंहा, पश्चिम बंगाल के बसब दास गुप्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY