-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर. सिटी पैलेस से 2 साल बाद आज तीज की सवारी निकाली गई। तीज माता को सोने की ज्वेलरी से सजाकर चांदी के रथ में नगर भ्रमण कराया गया। शाही लवाजमे का साथ निकली सवारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जयपुर परकोटे में पहुंचे। तीज माता की सवारी के दौरान मांगणियार लोक गायन, मयूर डांस और राधा कृष्ण की झांकी देखने को मिली। 150 लोक कलाकार राजस्थानी अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी। शाम 6.30 बजे जनानी ड्योढ़ी से निकली सवारी शहर के विभिन्न स्थलों से होते हुए तालकटोरा तक पहुंची।। इस दौरान प्रतिमा को सोने की ज्वेलरी से सजाया गया। रथ में बैठाकर माता की सवारी निकाली गई।
सिटी पैलेस जयपुर म्यूजियम के संरक्षक रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि साल में दो बार तीज और गणगौर पर प्रतिमा को बाहर निकाला गया। इससे पहले पूर्व राजपरिवार की महिलाओं ने माता की पूजा-अर्चना की। इसके बाद आम लोगों के दर्शन के लिए माता की सवारी को नगर भ्रमण पर निकाला जाता है। मान्यता है कि, तीज माता के दर्शन करने पर हर मनोकामना पूरी होती है। तीज सवारी के दौरान चारदीवारी में जगह-जगह पुलिस के जवानों के साथ होमगार्ड और आरएसी के जवान भी तैनात रहे। तीज की सवारी के त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, किशनपोल और छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार में दौरान ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया गया है।
सवारी में सबसे आगे विशालकाय हाथी पर पचरंगा थामे राज परिवार के सेवादार निकले। इसके बाद 4 ऊंट, 4 घोड़ों और 6 बैल के साथ बग्घी व पालकी पर नगाड़े बजाते हुए तीज माता को त्रिपोलिया गेट से बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY