जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप और उसकी हत्या करने के मामले में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में हजारों लोगों के नोखा हाइवे पर बैठने से मामला गरमा गया। भाटी ने पीडित परिवार की मांग को दोहराते हुए कहा कि जब तक पांचू थाना स्टाफ को हटाया नहीं जाएगा और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले थानेदार गंगाराम बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ना तो पीडिता का पोस्टमार्टम होगा और ना ही लोग हाइवे से हटेंगे।
विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए बीकानेर आईजी, बीकानेर जिला कलक्टर और एसपी ने काफी समझाइश भी की। बाद में सभी मांगे पूरी होने पर भाटी व लोगों ने हाइवे से जाम हटाया। प्रशासन ने पांचू थाना के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। एएसआई गंगाराम बिश्नोई को निलंबित किया है। साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। गौरतलब है कि दिनेश विश्नोई और उसके साथियों ने पांचू थाना क्षेत्र की एक 13 साल की किशोरी का अपहरण किया और जंगल में ले जाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। फिर उसकी हत्या करके लाश को झाडिय़ों में फैंक आए। ग्रामीणों को पता लगने पर पुलिस को सूचना दी और दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया। उधर, किशोरी से रेप व मर्डर के बाद पीडि़त परिवार के पक्ष में राजपूत समाज के सैकड़ों लोग आ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। रविवार को नोखा हाइवे को लोगों ने जाम कर दिया। वहां पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी आ गए। जब तक प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तब तक वहां मौजूद रहे। आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री कन्हैयालाल झंवर, सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा, रामसिंह चरकड़ा भी मौजूद रहे।