सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने बाढ़ पीड़ित क्षैत्र का जायजा लेने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से सांचैर हवाई पट्टी पर बातचीत कर बाढ़ पीड़ित सिरोही जिले के हालात बताये और रेवदर तहसील के रोहुआ में 20 से 40 फीट गहरी बन गई झील का पानी निकालने के लिए तुरन्त केन्द्रीय टीम भेजने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया। लोढ़ा ने उन्हें बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने रेवदर तहसील के रोहुआ गांव का दौरा किया है। लोगों की हालात खराब हैं, भारी नुकसान हुआ है। उससे पूर्व 1973 में इस क्षैत्र मंे इसी तरह पानी भरा था, तब भी लम्बे समय तक पानी निकाला नहीं जा सका था। अतः सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इस क्षैत्र से जल निकासी तत्काल कराना आवश्यक हैं। गाँधी ने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

LEAVE A REPLY