जयपुर.केन्द्र सरकार की जन विरोधी नितियों के विरोध में 29 अप्रेल को सुबह 10.00 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली जन आकोष रेली में जयपुर षहर से 10 हजार कांग्रेस कार्यकत्र्ता एवं नागरिक ष्षामिल होंगे । राजस्थान कांगे्रस कमेटी के प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने पीसीसी में आज जयपुर षहर जिला कांग्रेस कमेटी की मिटिंग में सैकडों कांग्रेस कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि आज हुई इस मिटिंग में जयपुर के सभी 91 वार्डो से वार्ड अध्यक्ष, ब्लाॅक अध्यक्ष, डीसीसी के पदाधिकारी सहित सेकडों कंाग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित थे कांग्रेस कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान के प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने कहा कि इस रैली में षामिल होना जयपुर के प्रत्येक कार्यकत्ता का कत्तव्र्य बनता है.

बंसल ने कहा कि वे स्वयं 28 तारिख को जयपुर पहुॅच कर जयपुर से कांग्रेस कार्यक्ताओं की रैली में रवानगी की मोनिटरिंग करंेगे । सभा को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि फीस वृद्धि वापस लेने के आदेष जारी करके राज्य सरकार ने कांग्रेस के एक और सफल आंदोलन के सामने घुटने टेक दिये है । इससे पूर्व बिजली सरंचार्ज और पानी की दरें वापस लेना और अब फसि वृद्धि भी वापस लेना कांग्रेस के सफल आंदोलन का ही परिणाम है खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के कांग्रेस कार्यकत्ताओं को अब राज्य सरकार की जन विरोधी नितियों के विरोध में बडे आंदोलन के लिए तैयार रहना है । आज कि इस मिटिंग में एआईसीसी के सचिव और सह प्रभारी विवेक बंसल, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व सांसद महेष जोषी, पूर्व मंत्री बृजकिषोर षर्मा कांगे्रस नेता मनोज मुदगल, विमल यादव, अर्चना षर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, संजय बाफना, विकम सिंह षेखावत, दुष्यन्त राजंिसह चुडावत, राजकुमार बागडा, हनुमान मीणा, दयाल सिंह राठोड, धर्मसिंह सिंगानिया, मंजु षर्मा, महेष षर्मा, सुनिता गर्ग, जगदीष चैधरी, हरेन्द्र पाल सिंह जादोन, समीर सुखीजा, हर्षल आमेरिया, लक्ष्मण दास मौरानी, मुनेष कुमारी गुर्जर, उमरदराज, रानी लुबना आदि सैकडों कांग्रेस कार्यकत्ता उपस्थिति थे ।

LEAVE A REPLY