Bank-account

जयपुर। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देशवासियों को राहत दी है। लोग अब एटीएम से दस हजार रुपए निकाल सकते हैं। इसके लिए आरबीआई ने मंजूरी दे दी है। अभी प्रतिदिन निकासी की सीमा साढ़े चार हजार रुपए है। इसे दस हजार रोज कर दिया है। हालांकि राशि निकालने की लिमिट पहले जितनी ही रहेगी। वो नहीं बढ़ाई है। सेविंग अकाउंट वाले सप्ताह में 24 हजार रुपए ही लिमिट रहेगी। करन्ट अकाउंट की सीमा को पचास हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई है। हालांकि आरबीआई ने निकासी राशि बढ़ाकर दस हजार रुपए तो कर दी है, लेकिन अभी भी एटीएम में से पैसा नहीं पहुंच रहा है।

LEAVE A REPLY