नई दिल्ली। एक मीडिया समूह द्वारा कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने व युवाओं को गुमराह करने के नाम पर पाकिस्तान से मिल रही आर्थिक मदद के खुलासे के बाद एनआईए ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए घाटी के अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापेमारी की। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मेहराजुद्दीन कलकल, हुर्रियत नेताओं के साथ हवाला कारोबारियों व उनके रिश्तेदार के घरों पर छापे मारे। ये छापे कश्मीर ही नहीं हरियाणा, दिल्ली समेत 22 स्थानों पर मारे गए हैं। छापों में बड़ी मात्रा में नकदी मिली है। एनआईए ने आज सुबह से ही एक साथ कश्मीर के चौदह नेताओं के घरों पर छापे मारे। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बैंक खातों व निवेश संबंधी दस्तावेज की पडताल की जा रही है। विदेश से आई फंडिंग के बारे में एनआईए अफसर अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर रहे हैं। इन छापों से घाटी में जबरदस्त हलचल मची हुई है। पहली बार अलगाववादी नेताओं पर सीधी कार्रवाई हुई है। इससे पहले इन नेताओं से सरकार और प्रशासन डरा सहमा रहता था, लेकिन केन्द्र में एनडीए सरकार बनने के बाद से अलगाववादी नेताओं के हौंसले पस्त है। एनआईए की इस कार्रवाई को सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि एक मीडिया चैनल ने अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग मिलने का खुलासा करते हुए दावा किया था कि यह राशि आतंक फैलाने के काम में प्रयुक्त होती है।

LEAVE A REPLY