seeaarapeeeeph

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पुलवामा में सीआरपीएफ के वाहन काफिले की एक गाड़ी पर विस्फोटक से भरी गाड़ी से हमला किया। वाहन में 39 सीआरपीएफ जवान थे। वे सभी शहीद हो गए। इस काफिले में पच्चीस सौ से अधिक जवान थे। घटना के बाद सेना ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है। जैश के आतंकी आदिल अहमद ने चौपहिया वाहन में साढ़े तीन सौ किलोग्राम विस्फोटक के साथ सीआरपीएफ काफिले के एक वाहन पर हमला किया। आदिल की भी मौत हो गई है। आदिल कश्मीरी है। पिछले साल ही जैश ए मोहम्मद संगठन में शामिल हुआ था। यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है, जिसमें चालीस जवान शहीद हुए है। कई जवान गंभीर घायल है। इससे पहले 2001 में कश्मीर विधानसभा पर हमले में 38 जनों की मौत हुई थी। आतंकी हमले की घटना को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी समेत तमाम दलों के नेताओं ने कायरतापूर्ण घटना बताई है। उधर, आतंकी हमले के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करते हुए बयान दिया कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। हम शहीदों और भारतीय सेना के साथ है। वहीं मोदी ने कहा कि जवानों पर हमला घृणित है। शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा देश जवानों के परिवारों के साथ है।

LEAVE A REPLY