Jaish-e-Mohammad

जयपुर। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ वाहनों के काफिले पर फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले जैश कमांडर कामरान व एक अन्य आतंकी को सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर रखी है। सुरक्षा बलों ने रविवार देर रात आतंकी छिपे हुए थे, उस मकान को घेर रखा है। मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक मेजर व तीन जवान शहीद हो गए हैं। इसमें एक नागरिक की मौत होने की सूचना है। सोमवार को भी घेराबंदी जारी थी। सेना को पूरा विश्वास है कि घर में जैश कमांडर कामरान व उसका साथी छुपा हुआ है। इन्होंने आतंकी आदिल के मार्फत सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमला करवाया था, जिसमें 44 जनों की मौत हुई।

इसमें चालीस जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों और सेना ने आतंकियों की घेराबंदी शुरु कर दी। पुलवामा से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूरी पर आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली तो सेना ने वहां घेराबंदी की। मुठभेड़ में मेजर वीएस धौंदियाल, हवलदार शिवराम, सिपाही अजय कुमार और हरि सिंह शहीद हो गए। माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों की घेराबंदी में कामरान घिर चुका है। अभी भी मुठभेड़ हो रही है। उधर, आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे चुके हैं। वहीं कांग्रेस समेत समूचा विपक्षी दल भी भारतीय सेना और केन्द्र सरकार के साथ खड़ा है।

LEAVE A REPLY