Thakur ji - Jal Vihar
Thakur ji - Jal Vihar

अजमेर। राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को पुनर्जीवित करने एवं सामूहिक रूप से भव्यता से मनाने के प्रयास स्वरूप प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष की जल झूलनी एकादशी पर्व बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुन्दर विलास स्थित गर्ग भवन पर डाॅण् रजनीश जी चारण ने अपनी समधुर वाणी से ठाकुर जी के भजनों की प्रस्तुती प्रदान की। इस अवसर पर हाथी भाटा लक्ष्मीनारायण मन्दिर से ष्ष्रेवाडीष्ष् ठाकुर जी की सवारी माँ यशोदा स्वरूप वासुदेव मित्तल के पावन सानिध्य में असंख्य श्रद्धालुओं के साथ आयी, जहां उपस्थित राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनीता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक सुनीलदत्त जैन, नारीशाला बोर्ड की चेयरमेन भारती श्रीवास्तव सहित सभी रसिक श्रद्धालु, राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सामूहिक रूप से ठाकुर जी का पूजन एवं आरती की।

इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश गर्ग ने उत्सव की महत्ता को बताते हुए कहा कि हमारी लुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिये लुप्त होते पुरा महत्व के पर्वों को संरक्षण देने की आवश्यकता है। हमारी हष्ट पुष्ट संस्कृति संस्कृति को जीवत रखना इस दूरदर्शनए मोबाइल के युग में अत्यन्त आवश्यक हो गया है। संस्कृति एक ऐसा विस्तृत फलक है जिसमें आदमी एवं भगवान दोनों शरण पाते हैं। इस उत्सव में शस्त्रीय गायक डाॅण् रजनीश चारण ने अपने सुमधुर स्वर में भजनों की प्र्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY