जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक थानेदार को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी टीम ने एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है। एसीबी टीम ने थानेदार देवेन्द्र कविया को रिश्वत मामले में पकड़ा है। उसने एक मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में एक दलाल के माध्यम से यह रिश्वत ली है। एसीबी टीम ने उसके बालोतरा स्थित घर भी छापा मारा है। इसी तरह उदयपुर में भी एसीबी टीम ने उदयपुर में एक दलाल के माध्यम से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए एक जेईएन और एक तकनीकी कर्मचारी को पकड़ा है। विद्युत लाइन बिछाने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के बाद एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ा है। सिरोही एसीबी टीम ने सिरोही में एक पटवारी को रिश्वत लेते आज ही गिरफ्तार किया है। इन सभी के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है।