जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की, उनके अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को उनके उचित निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। भिवाड़ी (अलवर) से आए प्रतिनिधिमंडल ने भिवाड़ी में नया पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं नया सरकारी कॉलेज खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चिकित्सा मंत्री ए. ए. खान (दुर्रू मियां), पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।

 बामनवास विधायक इंदिरा मीना के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने बामनवास में नया कॉलेज खोलने एवं बौंली स्थित संस्कृत कॉलेज को आचार्य स्तर पर क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री को समाजसेवी कैलाश सोयल, गोपाल नावरिया, ए. शकूर नकवी तथा डॉ. गुलाम मुस्तफा चिश्ती के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने गोविन्द देवजी और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की तस्वीर भेंट कर गंगा-जमुनी तहजीब एवं सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा पेश किया। इस प्रतिनिधिमंडल में हिन्दू-मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि शामिल थे।

 गहलोत ने ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर की ओर से अप्रैल, 2020 में आयोजित होने वाले ज्वैलरी शो ‘जस-2020’ के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष संजय काला भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने नोबल एक्टिविटीज एण्ड सोशल अवेयरनेस संस्था द्वारा महिलाओं से जुडे मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 15 सितम्बर को अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक आयोजित ‘फीमेल रन’ के पोस्टर का विमोचन किया। गहलोत जनसुनवाई में आए बुजुर्ग दिव्यांग हरभजन सिंह मेहरा को खड़े होने में हो रही परेशानी को देख खुद कुर्सी लेकर उनके पास बैठ गए और पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी बात सुनी।

 सेन्ट एन्ड्रयूज चर्च चांदपोल, जयपुर से फादर रंजन बेहरा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सीएम रिलीफ फण्ड के लिए 26,500 रुपये का चैक भेंट किया। जनसुनवाई में पुरस्कृत शिक्षक फोरम, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी अजमेर, राजस्थान ग्राम पंचायत महासंघ सहित विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY