जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सेना भर्ती रैलियों ने युवाओं में भरा जोश

जयपुर। केन्द्रीय प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में सेना भर्ती की रैलियां के आयोजन होने से युवाओं में सेना में जाने का जबरदस्त जोश छाया हुआ है। जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में ज्यादा उत्साह दिख रहा है। जल्द ही आमेर, कोटपूतली आदि स्थानों पर सेना की भर्ती होने वाली है। भारतीय सेना ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। पूर्व में भी इन क्षेत्रों में हुई रैलियों में हजारों युवाओं को रोजगार मिला और सेना में भर्ती होने का सपना साकार हो पाया। पहले दूसरे जिलों में भर्तियां होने से अधिकांश युवक वहां जाने से ही हिचकते थे। चले जाते थे तो अव्यवस्था इतनी हावी रहती थी कि भर्ती में शामिल ही नहीं हो पाते थे। कई बार तो दूसरे जिलों के युवाओं को वहां के लोग भगा देते थे। लेकिन जब से जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सेना भर्ती के आयोजन होने लगे हैं, तब से सैकड़ों-हजारों स्थानीय युवक सेना में भर्ती हुए है। वहीं दूसरे युवाओं में भी सेना के प्रति जज्बा बढ़ा है। जल्द होने वाली सेना भर्ती के लिए अभी से युवाओं में जोश देखा जा सकता है। सुबह चार बजे से ही युवक समूह में हाइवे और सड़क के किनारे-किनारे लम्बी दौड़ लगाते हुए देखे जा सकते हैं। गांव-ढाणी में भी ऐसे नजारे देखने को मिल जाएंगे। जिन तहसीलों व बड़े गांवों में खेल के मैदान हैं, वहां तो नजारा ही अलग दिखता है। दौड़ के अलावा दूसरे शारीरिक व्यायाम व खेल गतिविधियों में भी युवा जमकर भाग ले रहे हैं। रैली में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवक को रोजगार मिल सके, इसके लिए स्थानीय सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से हर तहसील और बड़े गांव में खेल के मैदानों को चिन्हित करके उनके विकास का बजट भी दिलवाया है, साथ ही युवाओं को स्पोटर्स किट भी दिए गए हैं। यहीं नहीं रैली में चयन के लिए क्या जरुरी मापदण्ड होते हैं, इसके लिए कुछ स्थानों पर युवाओं को प्रशिक्षण भी दिलवाने की व्यवस्था की गई है। कर्नल राठौड़ के इन प्रयासों से युवाओं में खासा उत्साह है। वे भी सेना में जाने के जज्बे को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY