केन्द्रीय केबिनेट ने मंत्रालयों में नियुक्तियों को मंजूरी दी है। अरुण कुमार आईएएस को विशेष सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की नियुक्ति खान मंत्रालय में सचिव के रूप में करने को स्वीकृति दी गई है। बिनय कुमार आईएएस महानिदेशक, आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की नियुक्ति सचिव के पद और वेतन में महानिदेशक आपूतिज़् एवं निपटान महानिदेशालय, के रूप में करने को मंजूरी दी गई है। आर.श्रीधरन आईएएस विशेष सचिव खान मंत्रालय की नियुक्ति सचिव के पद और वेतन में सदस्य वित्त, अंतरिक्ष आयोग के रूप में करने की स्वीकृति दी गई है। राघवेन्द्र सिंह, आईएएस अपर सचिव, कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण मंत्रालय की नियुक्ति सचिव के पद और वेतन में महानिदेशक, भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार, संस्कृति मंत्रालय के रूप में करने की स्वीकृति दी गई है।

LEAVE A REPLY