जयपुर। छात्रसंघ चुनावों को लेकर बुधवार को सरकार ने हरी झंडी दिखाते हुए तारीख का ऐलान कर दिया। राजस्थान के विश्वविद्यालयों और उसके संघठक कॉलेजों में अब 28 अगस्त को एक साथ चुनाव कराए जाएंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय सहित संघठक कॉलेजों व प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में 28 अगस्त को एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। 22 अगस्त को 10 से 1 बजे तक आपत्तियां प्राप्त की जा सकेंगी। नामांकन 23 अगस्त तक कराना होगा। इसी दिन 3 बजे से 5 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पर आपत्ति प्राप्त की जाएगी।

24 अगस्त तक नाम वापस भी लिए जा सकते हैं। इसी दिन नामांकन सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। जबकि 28 अगस्त की सुबह सुबह 8 बजे से 1 बजे तक चुनावों के लिए मतदान कराया जाएगा। इसके बाद मतगणना कर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY