Gaurav Yatra, cm Vasundhara Raje, atmosphere, desperation,Congress, enthusiasm, public, Gaurav Yatra,cm Vasundhara Raje
Gaurav Yatra, cm Vasundhara Raje, atmosphere, desperation,Congress, enthusiasm, public, Gaurav Yatra,cm Vasundhara Raje

भाजपा विधायक दल की बैठक
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भाजपा विधायक दल की बैठक में कहा कि अब तक दो संभागों में निकली राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान जनता का जो उत्साह नजर आया है उसे बनाए रखना है और विधानसभा एवं आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए जमकर मेहनत करनी है।
8, सिविल लाइन्स पर आयोजित बैठक में राजे ने विधायकांे एवं पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि चार संभागों में निकलने वाली राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग की यात्रा के दौरान जिन विधायकों और मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है वे जिलों में रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में हताशा का माहौल है। इसी हताशा में उन्होंने पीपाड़ में राजस्थान गौरव यात्रा के काफिले पर पथराव किया। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज चैहान के काफिले पर पथराव किया था। दोनों घटनाओं से साफ है कि वे हताशा में यह सब कर रहे हंै। राजे ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति एवं सवर्णों को आपस में लड़ाने की जो कोशिशें हो रही हंै उन्हें हमें नाकाम करना है। हमें लोगों को समझाना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा का यह आखिरी सत्र है। इसमें धैर्य रखें और समझदारी के साथ मामलों को डील करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य बाकी हैं उन्हें पूरे करने की सरकार पूरी कोशिश करेगी।

मुख्यमंत्री ने विधायकों का आह्वान किया कि राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान आमजन का जो उत्साह सड़कों पर नजर आ रहा है उसे बनाए रखें और आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिए जी-जान से जुट जाएं।
बैठक में गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदनलाल सैनी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री वी. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर, संसदीय कार्यमंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, राज्यमंत्री मंडल के सदस्य एवं भाजपा विधायक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY