बेंगलूरु। बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का लोन लेकर दिवालिया घोषित और देश से भागे भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को मोटा कर्जा देने वालों के खिलाफ सीबीआई ने कडा रुख अपनाना शुरु कर दिया है।
सीबीआई ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्यारह स्थानों पर छापे मारे और आईडीबीआई बैंक के पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, किंगफि शर एयरलाइंस के अफसरों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने किंगफि शर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन और एयरलाइंस के ही तीन पूर्व कर्मियों को धरा है। माल्या के घर समेत 11 जगहों पर छापे मारे गए थे। यूबी टावर की तीन मंजिलों, योगेश अग्रवाल और ए रघुनाथन के घर पर भी छापा मारा। बैंकों से माल्या व उसकी कंपनियों को कर्जा देने और लेने के मामले में इनकी गिरफ्तारियां की गई। कुछ बैंक कर्मियों को भी पकड़ा है। गौरतलब है कि 19 जनवरी को बेंगलुरु के ऋ ण वसूली न्यायाधिकरण ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह से संकट में फं से उद्योगपति विजय माल्या और उनकी कंपनियों से 6203 करोड़ रुपए 11.5 फीसदी के वार्षिक ब्याज के साथ वसूलने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। हालांकि बैंक घोटाले सामने आने से पहले ही विजय माल्या भारत छोड़कर इंग्लैण्ड चला गया। भारत सरकार ने उसे भगौड़ा घोषित कर रखा है।