जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने उस बिल को मंजूरी दे दी है, जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्रियों को केबिनेट मंत्री के दर्जे और सुविधाओं का प्रावधान है। बुधवार को राज्यपाल ने इसे मंजूरी दी। कुछ दिनों पहले यह बिल केबिनेट व विधानसभा से पारित करवाकर राज्यपाल के पास भेजा था। इस बिल का विवाद भी रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने इस बिल का राजस्थान विधानसभा और राज्यपाल को भी पत्र लिखकर विरोध जताया था। तिवाड़ी का बयना था कि यह बिल सामंतीशाही को बढ़ाने वाला है। इस बिल के प्रावधानों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपए की बर्बादी होगी। तिवाड़ी ने इस बिल को मंजूर नहीं करने की गुहार की थी, हालांकि बिल को मंजूरी मिल गई है।

LEAVE A REPLY